
संवाददाता
कानपुर। कोहना में पुराने विवाद को लेकर दबंगो ने साथियों के साथ मिलकर युवक से लाठी–डंडों से मारपीट की। युवक के परिजन और इलाकाई लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव कर दिया, घटना में 6 लोग घायल हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को हिरासत में लिया।
रानी का बगीचा निवासी छात्र कृष्णा वर्मा के अनुसार वह पार्ट टाइम इलाके के एक रेस्टोरेंट में काम करते है। बीती 19 जनवरी को रेस्टोरेंट में काम करने वाले कृष्णा सोनकर, अभिषेक निषाद और रितेश निषाद ने उनसे मारपीट व गाली-गलौज की। उस दौरान रेस्टोरेंट के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, हालांकि आरोपी उनसे रंजिश मानने लगे।
आरोप है कि आज आरोपी अपने 15-20 साथियों के साथ उनके घर पहुंचे, आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर परिवार व इलाकाई लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, जिस पर आरोपी पथराव करते हुए भाग निकले।
घटना में आदित्य गौड़, सुधीर दीवान, शुभम सैनी, सुरजीत चौधरी, अनूप कुमार और मददर घायल हो गए।
कोहना थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।






