संवाददाता।
कानपुर। रतौंधी, सिरस जैसी बीमारी अगर किसी को लग गई तो फिर वह दुनिया देख पाने में असमर्थ होता है। ऐसे मरीजों के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज खान ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसके माध्यम से दवा को हम आंखों की हर परत तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इस डिवाइस का नाम है ‘सुपर ख्योराइडल नीडल’। कानपुर मेडिकल कॉलेज के नाम एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। इस नीडल के तैयार होने के बाद भारत सरकार ने डॉ. परवेज खान को पेटेंट प्रमाण पत्र दिया है। डॉ. खान ने बताया कि यह प्रमाण पत्र मिलने के बाद आज मुझे लगा है कि मेरा परिश्रम अब सफल हुआ है।इस नीडल को बनाने के लिए अगर कोई मुझसे संपर्क करता है तो मैं उनसे अपनी तकनीकी शेयर करके इसको तैयार कराने में मदद करूंगा। ताकि इस नीडल के माध्यम से पूरे इंडिया में लोगों को इसका लाभ मिल सके। डॉ. खान ने बताया कि इस नीडल को 2018 में बनाकर तैयार कर लिया गया था, तब से इसका प्रयोग हम लोग अभी तक 5000 से अधिक मरीजों में कर चुके हैं। इसका प्रमाण देखने के बाद अब इसे पूरे भारतवर्ष में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस नीडल के बनाने के बाद करीब 30 देश से हमारे पास अलग-अलग तरह की नीडल आई और उन्होंने पूछा कि इस नीडल और आपके नीडल में क्या फर्क है? तो उन्हें उस नीडल के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि किस तरह की चीजें हम लोगों ने इस में प्रयोग की हैं।डॉ. परवेज खान ने बताया कि अभी तक रतौंधी जैसी बीमारियों का इलाज इसलिए नहीं था क्योंकि रेटिना की जिस पर परत तक दवा को पहुंचना चाहिए वह नहीं पहुंच पा रही थी, लेकिन इस नीडल के आने के बाद अब हम रेटिना के उस परत तक दवा पहुंच सकती हैं, जहां पर दवा की जरूरत है। डॉ. खान ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को दिल्ली में पेपर एक्सपर्ट दिल्ली रेटिना फॉर्म में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर शामिल होंगे। इसमें मेरी इस नीडल का प्रेजेंटेशन करने का मुझे पहली बार मौका मिल रहा है। डॉक्टर को बताना है कि इस नीडल का प्रयोग हम कैसे और किसी मरीज पर कर सकते हैं। डॉ. परवेज खान ने बताया कि रतौंधी के जितने मरीज है, उसमें से 30% महिलाओं में रतौंधी की शिकायत है। 20% बच्चों में और 50% पुरुषों में इसकी शिकायत है। उन्होंने बताया कि इस डिवाइस में 1800 माइक्रोन की एक नीडल लगी हुई है जो कि आपकी आंखों की हर परत में दवा को पहुंचाएगी। इस डिवाइस की खास बात है कि इसमें लगी नीडल को हमें जहां तक पहुंचना है यह वही तक पहुंचेगी। उसके आगे किसी अन्य चीज को डिस्टर्ब नहीं करेगी।






