संवाददाता।
कानपुर। नगर में कल्याणपुर दलहन अनुसंधान के खेतों के पास हत्या करके फेंके गए युवक की शिनाख्त आज हो गई। युवक की पहचान कानपुर देहात निवासी श्रवण कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने अवैध संबंधों में हत्या का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह दलहन अनुसंधान केंद्र के ओल्ड सीड्स फॉर्म के पास एक युवक का शव पड़ा मिला था। प्राथमिक जांच में सामने आया था कि युवक की हत्या करके शव फेंका गया है। मंगलवार सुबह कानपुर देहात अकबरपुर थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी पोस्ट ऑफिस कर्मचारी रमेश चंद्र के बेटे श्रवण कुमार के रूप में हुई है। पिता के साथ ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भाई पंकज और पवन ने शिनाख्त की। बेटे का शव देखते ही पिता बदहवास हो गए। परिवार के लोगों ने किसी तरह संभाला। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि श्रवण कल्याणपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। नौकरी की तलाश में कानपुर आया था। परिजनों के मुताबिक अवैध संबंधों में उसकी हत्या की गई है। शक के आधार पर महिला और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कॉल डिटेल के आधार पर भी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।