September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर कानपुर मेट्रो ने मोतीझील स्टेशन पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया। इस अवसर पर नव्यता महिला मंडल एनजीओ के सदस्यों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कानपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। देश के प्रति सम्मान, प्रेम और समर्पण से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। शनिवार शाम 4 बजे से आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी, भगत सिंह जैसे अमर शहीदों को भावपूर्ण गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। ‘तेरी मिट्टी में मिल जांवा…‘ ‘देश मेरा रंगीला‘ जैसे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। महिला सदस्यों ने कार्यक्रम के अगले चरण में मोतीझील से आईआईटी तक मेट्रो राइड का लुत्फ़ उठाया। इस दौरान मेट्रो कोच में देशभक्ति गीतों पर आधारित अंताक्षरी भी खेली गई। महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने की दिशा में कानपुर मेट्रो द्वारा की गईं। व्यवस्थाओं की महिला सदस्यों ने जमकर सराहना की। 13 अगस्त को शाम 3:30 बजे से विभिन्न स्कूलों के नन्हे छात्रो ने देशभक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक और संगीत की प्रस्तुति की। 14 अगस्त को मेट्रो यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में मेट्रो क्विज़ का आयोजन किया जाएगा। जहां सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 14 अगस्त को कानपुर मेट्रो के स्टेशनों पर रंगोली प्रदर्शनी और विभिन्न कॉलेजों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त की शाम को देशभक्ति की धुनों पर आधारित म्यूजिक बैंड प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। मेट्रो यात्रियों संग यादगार बनाने के लिए कानपुर मेट्रो 12 से 15 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कराने जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *