October 18, 2024
सलीम बिरयानी फ़ाइल फोटो।

संवाददाता।
कानपुर। नगर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के राजनीतिक रशूख के संरक्षण में मो0 रईश व मो० सलीम बिरियानी भूमाफिया जिसके नाम पहले ही एसआईटी की जाँच शत्रु सम्पत्ति मामले में चल रही थी अनेक किस्से ऐसे है जो उजागर ही नही हुऐ मामले सरकारी थे सामंजस्य बना कर निपटा लिए गए यही शातिराना हरकत इसाई संस्था एलडीटीए की विद्यालय ऐप्पी फेनी परिसर के खेल मैदान को हथियाने में की गई। साज़िश में दो सदस्यों व मोहित कुमार के नाम से द चर्च ऑफ इण्डिया ट्रस्ट एसोसिएयन नाम से एक ट्रस्ट जनपद उन्नाव में पंजीकृत कराया गया फिर अपने संगठन के दो व्यक्तियों दुर्योधन प्रसाद व दीपक कुमार को प्रार्थी की कम्पनी उपरोक्त का फर्जी डायरेक्टर कहते हुए सम्पत्ति उपरोक्त का हस्तान्तरण जरिये पंजीकृत विलेख ट्रान्सफर डीड ऑफ प्रापर्टी वन ट्रस्ट टू एनअदर ट्रस्ट मात्र 100 रु के स्टाम्प पर कर दिया गया था। और स्वयं को सम्पत्ति उपरोक्त स्वामी व काबिज दर्शित करते हुए विक्रय करने लगे थे साथ ही न्यायालय सिविल जज कानपुर नगर के समक्ष एक सिविल वाद ऐसे व्यक्तियों को पक्षकार बनाते हुए जो कम्पनी में पदाधिकारी नहीं थे दाखिल किया व उच्च न्यायालय में उन व्यक्तियों के विरुद्ध एक पक्षीय स्थागन आदेश तथ्यों को छिपाकर प्राप्त कर लिया जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर एलडीटीए संस्था के अधिवक्तागण के विरुद्द झूठा मुकदमा दर्ज कराते रहते थे व सम्पत्ति का अनाधिकृत विक्रय कर रहे थे। शौकत पुत्र अज्ञात निवासी नई सड़क कानपुर नगर व 8-10 अन्य अज्ञात संगठित भू माफिया समूह उपरोक्त द्वारा कूटरचित दस्तावेजों व फर्जी मुकदमे में पारित आदेश के दम पर असलहों के साथ सम्पत्ति उपरोक्त पर बैठे रहते थे। तथा संस्था के पदाधिकारियों के विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी दे कर आमदा फौजदारी हो जाते थे। एलडीटीए चेयरमैन जानसन टी जान ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र में  संस्था के प्रार्थना पत्र कोई कार्यवाही भू माफिया सलीम बिरयानी के विरुद्द नही की जा रही थी। लेकिन प्रकरण जब उच्य अधिकारियों तक पहुँचा तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जाँच के आदेश करे गए है, इस प्रकरण को आज़ाद समाचार पहले भी प्रकाशित कर चुका है जिसके परिणाम स्वरूप यह कार्यवाई हुई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक नरेश कुमार को सौंपी गई है। और मामले की सही से जांच करने के आदेश दिये गए है। 

1 thought on “सपा विधायक इरफान सोलंकी के राजनीतिक रशूख का एक और मोहरा भूमाफिया सलीम बिरयानी धराशायी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *