November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज सपा कार्यकर्ता सब्जी की दुकान पर पहुंचे। जहां जेवर गिरवी रखकर दुकानदार से टमाटर खरीदने का प्रस्ताव रखा। हालांकि दुकानदार ने जेवर गिरवी रखने से मना कर दिया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया और सरकार से टमाटर की कीमतों को कम करने की मांग की। जूही में सपा कार्यकर्ताओं ने टमाटर खरीदने के लिए गहने सब्जी वाले के पास गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया था। जेवर से टमाटर खरीद कर भाजपा सरकार का ध्यान आवश्यक वस्तु की बढ़ती कीमत को याद कराया। उनका कहना है की 20 रुपए के टमाटर की अचानक 150 रुपए तक कीमत पहुंचने की समस्या सरकार तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सपा व्यापार सभा के प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। भाजपा सरकार इस मामले में संवेदनहीन है। प्रतीकात्मक रूप से गहने रखने का प्रस्ताव देकर या टमाटर के लिए भीख मांग कर टमाटर खरीद रहे हैं। ताकि लोगों का दुख दर्द सरकार के कानों तक पहुंचे। पेट्रोल, डीजल, आटा , दाल, खाने वाले मसाले सब बहुत महंगे हैं। अब टमाटर ने तो थाली के निवाले के लाले पैदा कर दिए हैं। व्यापारी, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं। केंद्र सरकार सस्ता टमाटर प्रदेश सरकार को आवंटित करे। इस प्रदर्शन में विवेक श्रीवास्तव दीपू, शकील नेता, प्रदीप तिवारी, काले खान, उमा देवी, मो. साकिफ कुरैशी, सुनील यादव, ऋषि अग्रवाल, सोनू वर्मा, अनवर मंसूरी, मो नईम, राजेश गुप्ता, मोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *