संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल हालत में युवक थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में मंगलवार रात को एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि विरोधियों को फंसाने के लिए रंजिश में अपने हाथ में युवक ने खुद ही गोली मारी है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिज़्ज़ा प्वाइंट में नौकरी करने वाला कल्याणपुर निवासी नितिन गौड़ ने बताया कि सोमवार रात बाइक से घर जा रहा था। आरोप है कि साहब नगर मोड़ पर रंजिश के चलते अजय यादव, मोहित शर्मा और बेटू ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। पहले गिराकर पीटा और इसके बाद गोली मारकर भाग निकले। हाथ में गोली लगने से वह बाल-बाल बच गया। घायल नितिन खुद थाने पहुंचा और पूरी मामले की जानकारी दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज में कोई भी गोली मारते नहीं दिखा है। जल्द ही मामले का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।