संवाददाता।
कानपुर। नगर के चंदेल अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंध पर लापरवाही से युवक का इलाज करने का आरोप लगाया है। गुस्साए मृतक के परिजनों ने कानपुर-सागर हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर हाइवे से जाम खुलवाया। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फतेहपुर जिले के पैगंबरपुर बिंदकी निवासी आनंद गुप्ता ने देर रात घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घाटमपुर नगर के शेखवाड़ा मोहल्ला निवासी उनके बहनोई 29 वर्षीय संदीप गुप्ता की नगर में ज्वैलर्स की दुकान स्थित है। देर शाम उनकी तबियत बिगड़ी तो संदीप ने फोनकर अपनी पत्नी को बुलाया जिसके बाद संदीप अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से नगर स्थित चंदेल हॉस्पिटल पर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान युवक की हालत बिगड़ी तो हॉस्पिटल प्रबंधन आनन फानन युवक को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां से युवक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन के लोग कानपुर आने की बात कहकर भाग निकले। कानपुर में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक का शव नीला पड़ गया। परिजनो ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। युवक का शव नीला पड़ने के बाद परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए शव को घाटमपुर नगर के कानपुर – सागर हाइवे किनारे स्थित चंदेल हॉस्पिटल के सामने रखकर हाइवे जाम कर कर्रवाई की मांग करने लगे। हाइवे जाम होने की सूचना पर पहुंचें घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने परिजनो को दोषियों के खिलाफ़ कर्रवाई करने का भरोसा देकर हाइवे से जाम को खुलवाया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी। युवक की मौत की जानकारी और परिजनो द्वारा शव रखकर हंगामा कर कारवाई की मांग को देखकर नगर स्थित चंदेल हॉस्पिटल के संचालक समेत यहां पर काम करने वाले कर्मचारी और डॉक्टर हॉस्पिटल में ताला लगाकर मौके से भाग निकले। हॉस्पिटल प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को रात में इधर उधर भेज दिया है।