November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सिनेमा हॉल में ऐसी बंद होने पर पब्लिक ने हंगामा कर दिया। टिकट का पैसा रिफंड करने की मांग करने लगे। इस दौरान मॉल के बाउंसरों ने पुलिस के सामने ही दर्शकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कई दर्शकों के कपड़े फाड़ दिए। साउथ एक्स मॉल के सिनेमाघर में बुधवार को गदर-2 फिल्म का नाइट शो चल रहा था। इस दौरान, बीच शो में ही हॉल की ऐसी बंद हो गई। उमस और गर्मी से पब्लिक बेहाल हुई तो हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस करने को लेकर हंगामा शुरू किया। सूचना पर जूही थाने की भारी पुलिस फोर्स मॉल पहुंची। हंगामा बढ़ने पर मॉल के बाउंसरों ने रिफंड मांग रहे युवकों को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। दर्शकों को पैसा रिफंड कराने का आश्वासन दिया। जब तक भीड़ मॉल से बाहर नहीं निकल गई तब तक पुलिस अंदर और बाहर मौजूद रही। परिवार के साथ मूवी देखने आए रजत गुप्ता ने बताया कि मूवी शुरू होते ही ऐसी बंद हो गया। इस पर पब्लिक ने ऐसी चालू करने को लेकर हंगामा किया। ऐसी चालू नहीं हुआ तो टिकट के पैसे रिफंड करने को कहा। पैसे नहीं मिलने पर हंगामा किया तो मॉल के बाउंसरों ने युवकों को खींच-खींच कर बेरहमी से पीटा। कपड़े फाड़ दिए, मॉल वाले पुलिस के सामने ही गुंडागर्दी पर उतारू हैं। बाउंसरों की मारपीट का शिकार हुए किदवई नगर के-ब्लॉक निवासी मिथिलेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर जूही थाने की पुलिस ने टाकीज के प्रबंधक नितेश शर्मा, साउथ एक्स मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल, केशव अग्रवाल, सिद्धार्थ बाजपेई और 20 से 25 बाउंसरों के खिलाफ किसी व्यक्ति पर हमला करने, शिखर गुप्ता और रजत गुप्ता की चेन लूटने, बलवा, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जूही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में दर्शक रजत गुप्ता की तहरीर पर मॉल के प्रबंधक और बाउंसरों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी और मौके पर मोबाइल से बनाए गए वीडियो सामने आए हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *