संवाददाता।
कानपुर। नगर में आउटर रिंग रोड के निर्माण को लेकर जमीनों का अधिग्रहण शुरू हो चुका है। 3 जुलाई से मुआवजा वितरित किया जा रहा है। अब 10 जुलाई से 24 जुलाई तक विभिन्न गांवों के पंचायत भवनों में कैंप लगाकर मुआवजा वितरण शुरू किया जा रहा है। रिंग रोड की लंबाई 93 किमी. होगी, इसका निर्माण सितंबर से शुरू किया जाना है। रिंग रोड का निर्माण 4 फेज में पूरा किया जाना है। फेज-1 में सचेण्डी से महराजपुर, फेज-2 में महराजपुर से खुशहालगंज, फेज-3 में जाना से उचटी, फेज-4 में जरकला से सचेण्डी तक कानपुर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। डीएम विखाख जी के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर वितरण किया जा रहा है। डीएम के मुताबिक रिंग रोड निर्माण के लिए कुल 387.5716 हेक्टेटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। 30 माह में रिंग रोड का निर्माण पूरा किया जाना है। इस योजना के लिए अभी तक कुल 293.984 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अधिग्रहीत की गई जमीन से संबंधित 668 कृषकों को अभी तक मुआवजा 67.55 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है।