
कानपुर। सूफी संत मलंग संगठन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सामान नागरिक संहिता का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा इसे लागू करने के लिए मंच लॉ कमीशन के लिये हृदय से स्वागत करता है। और भारतीय मुसलमान हमेशा से मानता आया है कि राष्ट्र सर्वोपरि है भारत के लोग धर्म के नाम पर विभाजित ना हो एक झंडे के साथ सब चले
पृथ्वी में सबर सजग सशक्त राष्ट्र का हित है
मंच का मानना है की यह देश की मौलिक आवश्यकता है। सभी अपने धर्मों के प्रति आस्था रखें और दूसरे धर्मों का भी सम्मान करें और मिलकर एक साथ चले इससे राष्ट्र की उन्नति होगी तो राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति होगी हम लोगों को अपना बौद्धिक विकास करना होगा तभी सम्रग विकास होगा।