
संवाददाता।
कानपुर। नगर में पी-रोड पर एक युवक ने अपार्टमेंट के पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी के मुताबिक बड़े भाई के घर से बेदखल करने और आर्थिक तंगी के चलते परेशान थे। लाखों रुपए का कर्ज हो गया था। इसके चलते उन्होंने आपार्टमेंट से कूदकर जान दी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसामऊ थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पी-राेड लेनिन पार्क के पास शांभवी अपार्टमेंट में रहने वाले चंद्र कुमार राजभर (38 वर्ष) एक साड़ी की दुकान में काम करते थे। सोमवार देर रात उन्होंने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि पति चंद्र कुमार एक साड़ी की दुकान में काम करते थे, लेकिन नौकरी छूटने के बाद बेरोजगार चल रहे थे। 5 महीने से मकान का किराया नहीं दिया था। इसके साथ ही 50 हजार का कर्जा भी हो गया था। इसी अपार्टमेंट में रहने वाली बहन चंद्रवती ने बताया कि भाई ने तेजाब मिल कंपाउंड का पुस्तैनी मकान हड़पकर उन लोगों को बेदखल कर दिया था। चार साल पहले शादी हुई थी। पहले लॉकडाउन फिर नौकरी छूटने से चंद्र कुमार बेरोजगार थे। इसके चलते वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली। पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि कर्जा और बेरोजगारी के चलते दंपति बेहद परेशान हो गए थे। एक नजदीकी ने चंद्र कुमार की हैदराबाद की एक कंपनी में नौकरी की बात की थी। सोमवार रात को उन्हें कानपुर से हैदराबाद ट्रेन से जाना था। ट्रेन अपने समय से विलंब थी, इसी दौरान चंद्र कुमार ने जाने से पहले सुसाइड कर लिया।