संवाददाता।
कानपुर। नगर के भैरव मंदिर से चप्पल चोरी होने पर एक भक्त ने एफआईआर दर्ज कराई है। मंदिर के बाहर चप्पल उतारकर दर्शन करने गया था। लौटकर आया तो चप्पल गायब मिली। थाने में सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। भक्त ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है। मंदिर में भक्त बहुत आस्था के साथ दर्शन करने जाता है। इसके बाद चप्पल चोरी निंदनीय है।दबौली ई-ब्लॉक निवासी कांती शरण निगम ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे भैरव मंदिर में दर्शन करने गए थे। भैरवी माता के मंदिर के सामने बने शिवलिंग मंदिर के किनारे फूल वाली दुकान के बाहर चप्पल उतारकर मंदिर में दर्शन करने गए थे। लौटकर आए तो चप्पल गायब थी। काफी पूछताछ करने के बाद भी उन्हें चप्पल नहीं मिली।
यह जरूर पता चला कि आए दिन मंदिर से चप्पल चोरी हो रही है। उन्होंने मामले की कोहना थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चप्पल चोरी की बात कहकर टाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने चप्पल चोरी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। ये कोई सामान्य घटना नहीं है। हमारे प्रमुख और धार्मिक स्थानों के बाहर बहुत आस्था से लोग दर्शन करने आते हैं। मंदिरों से चप्पल-जूते चोरी होने की घटना सामान्य नहीं है। इसके पीछे कोई गिरोह भी हो सकता है। मथुरा-वृंदावन में तो चोरों के इसी तरह गिरोह ने जूते-चप्पल की दुकान खोल ली थी पकड़े जाने के बाद चप्पल चोर सिंडिकेट का खुलासा हुआ था। कानपुर के मंदिरों में भी अगर किसी की चप्पल चोरी होती है तो इसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।