November 21, 2024

ट्रेवल्स के ड्राइवर की तेज़ रफ़्तार गाड़ी में लगी झपकी हुआ हादसा

संवाददाता।
कानपुर। गुरुवार तड़के कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिस युवक की मौत हुई उसकी 5 दिन बाद यानी 28 नवंबर को शादी होनी थी। वह ससुराल से बहन को रिश्तेदारों के साथ लेकर लौट रहा था। मृतकों में परिवार की 14 साल की बच्ची और 75 साल की वृद्धा भी है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना है। अर्टिगा कार में 9 लोग सवार थे। हाइवे में कार की स्पीड तेज थी, ड्राइवर को झपकी आते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पिचक गया। कार को कटर से काटकर घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। हादसा युवक के घर से महज 10 किमी. पहले हुआ। हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के पामा इलाके में हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, गजनेर थाना क्षेत्र के भैथाना गांव के रहने वाले राजपाल के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी। इस कारण जय सिंह बुधवार रात साढ़े आठ बजे गाड़ी बुक करके बहन प्रिया सेंगर को लेने औरैया के बिधूना बंथरा गए थे। रात करीब 11 बजे वह बहन के पास पहुंचे। वहां करीब ढाई घंटे रुकने के बाद रात को डेढ़ बजे बहन, उनके बच्चे और अन्य रिश्तेदार को लेकर कार से भैथाना आने के लिए निकले। इसी दौरान घर से 10 किमी. पहले गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हादसा हो गया। हादसे में जय सिंह, उनकी बहन प्रिया, उनके परिवार की प्रिया की नाम की ही एक 14 साल की बच्ची, 75 साल की रन्नो देवी की मौत हो गई। वहीं, प्रिया की बेटियां प्रज्ञा, प्रतीक्षा, बेटा कन्हैया व रिश्तेदार अंश और ड्राइवर प्रदीप घायल हैं। कार ड्राइवर और बच्ची को कानपुर हैलट रेफर किया गया है। परिजन के मुताबिक, जय की बहन प्रिया की प्रीतम से शादी हुई थी। इनके एक बेटा और दो बेटियां हैं। वहीं मृतका रन्नो देवी का भी मायका भैथना गांव में है। वह रिश्ते में जय सिंह की दादी लगती हैं। वह भी शादी में शामिल होने जा रही थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *