
संवाददाता।
कानपुर। नगर में उद्योग बंधु की बैठक के बाद व्यापारियों ने डीएम विशाख जी को ज्ञापन सौंपा। भीषण अग्निकांड में जलकर स्वाहा हुए एआर टावर, मसूद टावर और हमराज टॉवर को गिराने को लेकर डीएम को कार्ययोजना सौंपी गयी। व्यापारियों ने अपने स्तर से कंपनी का चयन कर टॉवरों को गिराने के लिए कहा है। व्यापारियों ने मांग की कि नगर निगम जल्द टॉवर गिराने की सहमति दे। अग्निकांड के बाद तीन टॉवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नगर निगम ने नोटिस देकर व्यापारियों से इसे गिराने या खर्चे पर नगर निगम ने अपने स्तर से गिराने का नोटिस दिया था। इसको लेकर डीएम ने व्यापारियों को कार्ययोजना सौंपने को कहा था। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह ने मुलाकात कर डीएम को कार्ययोजना सौंपी। डीएम से आग्रह किया कि नगर निगम चीफ इंजीनियर से जल्द टॉवर गिराने की एनओसी दिलाई जाए। महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के मुताबिक टावरों के व्यापारियों की सहमति पत्र व सभी की रजिस्ट्री की छायाप्रति डीएम को सौंपी गई है। व्यापारियों ने ही टीएसटी इंटरप्राइजेज द्वारा गिराने का कांट्रेक्ट दिया है। बारिश को देखते हुए इन टॉवरों को जल्द गिराने की अनुमति देने की मांग की है। व्यापारियों के साथ आए पीपीएन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरदेव सिंह बंटू ने पीपीएन मार्केट में दुकानों में जलभराव की समस्या भी उठाते हुए इससे निजात दिलाने को कहा।