
संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय दलित पैंथर और भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ता भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। संयुक्त रूप से सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। कहा कि हमले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी कार्यालय पर शनिवार दोपहर सैकड़ो कार्यकर्ता एक साथ प्रदर्शन करने पहुंच गए। यह सभी कार्यकर्ता भारतीय दलित पैंथर और भीम आर्मी सेना से थे। कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे महिला और पुरुष कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए। चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें यह मांग की चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। भीम आर्मी सेना के कानपुर- बुंदेलखंड प्रभारी कौशल वाल्मीकि ने कहा कि दलित की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर पर हमला करना एक बहुत बड़ी साजिश है।