September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यालय में श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने लालबंगला स्थित अपने आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में भी श्रद्धांजलि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने सन् 1942 में अपनी राजनीतिक जीवन का सफर शुरू किया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कहने पर ही उन्होंने भारतीय जनसंघ पार्टी को ज्वाइन की थी। भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन सन् 1951 में हुआ था। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि इसके बाद सन् 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी पार्टी का गठन किया जो थी भारतीय जनता पार्टी और 06 अप्रैल 1980 को अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। लोकसभा चुनाव सन् 1996 में भारतीय जनता पार्टी का देश भर में पहला विजय चुनाव रहा। इस चुनाव से बीजेपी ने देश में पहली बार अपनी सरकार को स्थापित की और मात्र 13 दिनों के लिए 06 मई से 21 जून 1996 तक देश के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने शपथ ली। 13 दिनों तक ही सरकार चलने के बाद अटल जी की सरकार गिर गई सरकार गिरने के 2 साल बाद पार्टी सत्ता में आई और 19 मार्च 1998 में अटल जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और फिर 10 अक्टूबर 1999 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली। क्षेत्रीय कार्यालय में संगोष्ठी का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *