September 8, 2024

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आयकर भवन,  सिविल लाइन्स कानपुर, के प्रांगण में प्रातः अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य उपस्थित अतिथिगणों की उपस्थिति में  प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ०प्र० (पश्चिम) एवं उत्तराखण्ड क्षेत्र कानपुर,  शिशिर झा ने ध्वजारोहण किया ।

ध्वजारोहण के पश्चात् उन्होंने अपने सम्बोधन में सभा को 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे समृद्धि एवं सम्पन्न संस्कृति है जिसकी मूल पहचान अनेकता में एकता है। यह ऐतिहासिक दिन है और हमारे लिए देश प्रेम समर्पण और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि देश की एकता को अक्षुण्ण रखने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें जिससे राष्ट्र की उत्तरोत्तर प्रगति होगी। इस अवसर पर विभाग के सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उ0प्र0(पश्चिम) एवं उत्तराखंड क्षेत्र कानपुर ने विभाग से सम्बद्ध संविदाकर्मियों, आकस्मिक मजदूरो एवं सुरक्षाकर्मियों को सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *