कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, एमएलसी ने आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सोशल मीडिया और आईटी टीम की बैठक ली। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सोशल मीडिया और आईटी टीम के गठन को लेकर चर्चा हुई बैठक में उन्होंने ने कहा कि आगे आने वाले 2024 के आम चुनाव में श्रीमान नरेंद्र मोदी को तीसरी बार इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है और उसमें सोशल मीडिया और आईटी के कुशल प्रबंधन के लिए हमें साइबर योद्धा तैयार करने हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही देश एवं समाज के हित में सोशल मीडिया और आईटी का प्रयोग करती रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें चाहें वो केंद्र की हों या प्रदेश की, समाज हित में जागरूकता के लिए उन कार्यों का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया और आईटी के माध्यम से करती रही हैं। विपक्ष जो नकारात्मक राजनीति और झूठ का सहारा लेकर प्रचार प्रसार करता है, उसका पर्दाफाश करने का काम भी हम सबको करना है। आगे सितंबर माह में भारतीय जनता पार्टी सभी जिलों में सोशल मीडिया और आईटी टीम की कार्यशालाएं करेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि विपक्ष के घमंडिया समूह का हमको सोशल मीडिया पर भी डट कर मुकाबला करना है और उनकी स्वार्थ की राजनीति की सच्चाई सबके सामने लानी है। *बैठक शुरू होने से पूर्व सभी ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।* श्री पाल ने कार्यशाला आयोजन के लिए क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय को प्रभारी बनाया। बैठक का संचालन महेंद्र विक्रम सिंह ने किया। बैठक में आईटी विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, मंत्री सुनील तिवारी, मयंक भट्ट, अरुण सचान, हर्ष द्विवेदी, आयुष्मान सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभिनव सिंह, सुमित गुप्ता, सचिन गुप्ता, सौरभ कमल, विक्की साहा, नीरज कुरील, ऋषभ आदि उपस्थित रहे।






