October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। नगर के दक्षिणी इलाके में शास्त्री चौक पर कार्यकर्ता जमा हुए। हाथों में मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि लगातार बिजली की दर भी बढ़ाई गई। इसके बावजूद प्रदेश सरकार बिजली देने में असफल है। जिसकी वजह से प्रदेश की जनता इस भीषण गर्मी में परेशान हो रही है। शाम 6:30 बजे शास्त्री चौक पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। बिजली कटौती और बढ़ी हुई दरों का विरोध करने के लिए कार्यकर्ता ने हाथों में जलती हुई मशाल लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने कहा की बिजली की दरें भी बढ़ाई जा रही हैं, फिर भी प्रदेश की सरकार बिजली देने में असफल हुई। इस भीषण गर्मी में जनता परेशान हो रही है। बीमार हो रही है। कई लोगों की जान भी चली गई। यह प्रदर्शन सरकार को यह जताने के लिए है कि बिजली न देने की वजह से प्रदेश की जनता हाथों में मशाल और लालटेन जलाने को मजबूर हो गई है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है। और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23000 मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। इसके बावजूद 10 से 12 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग में भी दशा बेहद खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News