
संवाददाता।
कानपुर। नगर में बार एसोसिएशन और एल्डर्स कमेटी के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हंगामे के बीच बार एसोसिएशन ने एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को ही सस्पेंड कर दिया था। अब इस पलटवार करते हुए एल्डर्स कमेटी ने आगे के निर्णय को लेकर आज बैठक बुलाई गयी थी। हालांकि एल्डर्स कमेटी की ओर से कहा गया कि कार्यकारिणी की ओर से अलग-अलग बैठक करके कोई निर्णय लिया जाता है, तो वह अवैध व शून्य माना जाता है। आमसभा क्योंकि हुई ही नहीं है। एल्डर्स कमेटी बुधवार को पूर्व अध्यक्ष मंडल के साथ बैठक करके निर्देशों की अवहेलना के संबंध में निर्णय लेगी।एल्डर्स कमेटी चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि एल्डर्स कमेटी विधिक संस्था है। इसको हटाने का अधिकार निवर्तमान कार्यकारिणी को नहीं है। चेयरमैन का निलंबन पूरी तरह अवैध है। वहीं बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कल जो भी आमसभा में हंगामा हुआ, वो पूरी तरह सुनियोजित था। बवाल करने वालों पर कार्रवाई होगी।