संवाददाता।
कानपुर। नगर में हुई बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने वायरस का खतरा बढ़ा दिया है। दिन पर दिन इसके मरीज बढ़ते जा रहे है। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वायरस के बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे है। जिनको उल्टी, दस्त और पेट दर्द, गले में दर्द की समस्या थी। डॉक्टर ने कहा कि इस मौसम में वायरस जल्दी अटैक करता है। इस गर्मी से लोगों को बचकर रहना होगा और बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा, नहीं तो वायरस तेजी से अटैक करेगा। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि बरसात के बाद रोटा वायरस और इनफ्लुएंजा वायरस का खतरा बढ़ गया है। बरसात के बाद अब जो भी मरीज अस्पताल में आ रहे हैं। उनमें संक्रमण के लक्षण देखे जा रहे हैं। रोटा वायरस अटैक करता है तो व्यक्ति में पहले दस्त होती हैं फिर इसके बाद उल्टी शुरू होती है। दस्त होने पर शरीर का पोटेशियम कम हो जाता है, जिसके कारण उल्टियां शुरू हो जाती हैं। इनफ्लुएंजा वायरस अटैक करता है तो गले में दर्द, पेट मे दर्द, खांसी आदि समस्या होती है। फिर दस्त होने लगते हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मेडिकल कॉलेज में 4, उर्सला हॉस्पिटल में 3, केपीएम में एक, काशीराम में दो मरीज भर्ती हुए है। यह आंकड़ा तो सिर्फ सरकारी अस्पतालों का है यदि निजी अस्पतालों को भी जोड़ा जाए तो करीब रोजाना नगर में 30 से 40 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। डॉ. कुशवाहा की मानें तो यह वायरस दूषित पानी पीने से सबसे ज्यादा अटैक करता है। पानी में जो वायरस होते हैं उनके कारण लोगों को पेट की समस्या अधिक हो जाती है। धूप और छांव के बार-बार संपर्क में आने से आपको रोटावायरस अटैक करेगा। मेडिकल कॉलेज में रोजाना की अपेक्षा सोमवार और मंगलवार को 20 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। इसमें रोटावायरस के मरीजों की संख्या ज्यादा है। अगर मरीजों ने जरा सी भी लापरवाही बरती तो उनकी हालत बिगड़ जाती है। डॉ. कुशवाहा ने बताया कि बहुत से मरीज ऐसे हैं, जिनका ब्लड प्रेशर एकदम लो हो जाता है। ऐसे मरीजों के आगे ज्यादा समस्या आ जाती है। इन मरीजों को तुरंत भर्ती करके दवा चढ़ानी पड़ती है। इसलिए अगर जरा सा भी वायरस का खतरा बढ़े तो तुरंत डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। अगर ब्लड प्रेशर गिरता चला गया तो कभी-कभी मरीजों की जान पर बन आती है। डॉ. कुशवाहा ने लोगों को सलाह दी कि बाहर का खाना खाने से बचें। खुला पानी ना पिए। घर पर रहे तो आरो का पानी पिए या फिर पानी उबालकर पीए। इसके अलावा कटे हुए फलों का सेवन ना करें, बासी खाना खाने से बचें। धूप में निकलने से पहले पानी पिए और शिकंजी, आम का पना, ओआरएस का घोल का सेवन करते रहे।