September 8, 2024

संवाददाता।

कानपुर। बच्चो की शख्शियत को उजागर करने वाले हाफिज़ जो उन्हें सही राह दिखाते है। वो ही हाफिज़ अब खुद गलत राह पर चल दिये है। नगर में एक हाफिज़ दो छोटी बच्चियों को अपने फ़ोन में गंदी वीडियो और फ़ोटो दिखाता था, तथा बच्चियों को धमकी देता था ये सब नहीं किया तो तुम्हे बहुत मारेंगे। हाफिज़ की मारने वाली बात को सुनकर बच्चियां सहम जाती थी और वो अपने अम्मा अब्बू से इस बात को नहीं बता पाती थी। लेकिन बुधवार रात बच्चियों की मां ने देखा कि पिछले कुछ दिनों से वे दोनों बहुत ज्यादा परेशान हैं तो उन्होंने बच्चियों को बैठाकर उनसे परेशानी का राज़ पूछा एक चौकाने वाला उत्तर प्राप्त हुआ जिसकी कल्पना कोई भी व्यक्ति नही कर सकता था। जब हाफिज़ की इस गंदी हरकत के बारे में बच्चियों के घर वालो को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद हाफिज़ को हिरासत में ले लिया गया है। पूरा मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है, गुरुवार को दो बच्चियों की माँ एक हाफिज़ के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने गई। उन्होंने बताया कि घर पर हमारी दो बेटियां है जिनमे से एक 9 वर्ष की है और एक 5 वर्ष की है। उन्होंने बताया कि हमारे घर पर पिछले 5 वर्षों से एक अध्यापक बच्चियों को पढ़ाने आता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हमारी बच्चियां बिल्कुल डरी सहमी हुई सी दिखाई दे रही थी।

 इस पर मैंने बच्चियों से बात की। इसमें पता चला की पढ़ाने आने वाला हाफिज़ आमिर बच्चियों को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाता है। साथ ही यह सब करने को कहता है और न करने पर मारने की धमकी देता है।  बच्चियों के पिता ने बताया, ”कल रात हमारी बच्चियों ने बताया कि हाफिज़ जी मोबाइल पर गंदी फिल्में दिखाते हैं। फिर कहते हैं कि ऐसा ही करना है। मेरी बेटियां काफी परेशान हैं। खाना भी सही से नहीं खा रही हैं। छोटी बेटी ने बताया कि जब भी दीदी कहती थी कि ये सब मम्मी से बता देंगे। तो वो धमकी देता था कि अगर बताया तो मारेंगे। मेरी बेटी कक्षा-2 पढ़ती है। हम चाहते हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले।” इस पूरे मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 9 साल की बच्ची को मोबाइल हैंडसेट के माध्यम से अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, इस मामले में आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। उसके मोबाइल हैंडसेट की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में आरोपी मोहम्मद आमिर के पिता शकील अहमद का कहना है कि आमिर पिछले कई साल से पढ़ाने जाता है। लेकिन ऐसी कभी कोई बात नहीं हुई। इसके साथ ही वह अन्य जगहों पर भी पढ़ाने जाता है। लेकिन ऐसी शिकायत कभी नहीं आई। आमिर की इसी साल फरवरी में शादी भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *