संवाददाता।
कानपुर। नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कानपुर पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत सभी पुलिस अफसर व वहां मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में राष्ट्रगान में शामिल हुए। इसके पश्चात सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। पुलिस कर्मियों ने कदम से कदम मिलाकर परेड की तो पुलिस कमिश्नर ने परेड को सलामी दी। पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। सभी पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ ही संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करनी चाहिए। इससे कि हर एक पीड़ित को इंसाफ मिल सके। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी और नीलाब्जा चौधरी ने भी वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित किया। गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को अतिउत्कृष्ट सेवा पदक मिला और संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी को उत्कृष्ट सेवा पदक मिला। वहीं, शौर्य के आधार पर डीजीपी की ओर से डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी और डीसीपी पूर्वी शिवा जी को गोल्ड मेडल देकर पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया। इसके साथ ही 68 पुलिस कर्मियों को बेहतरीन सेवा के अलग-अलग मेडल देकर पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया। पुलिस कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को समर्पित गीत गाकर अपनी प्रतिभाग का प्रदर्शन किया। पुलिस लाइन के साथ ही कानपुर के सभी थानों और एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी दफ्तर में ध्वजारोहण हुआ और मिष्ठान वितरित किया गया।