September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे आये दिन वर्चस्व को लेकर गुटों में पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी है। ऐसा ही एक मामला चकेरी से सामने आया है। यहां पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई तो पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज की है। फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया, चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर में रहने वाले रमेंश चंद्र तिवारी का बेटा पड़ोसी सज्जन निषाद के यहां गया था। किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। आरोप है कि सज्जन निषाद ने अन्ना यादव, आशीष और अजय समेत अन्य लोगों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ ही पथराव किया और ताबड़तोड़ हवाई फायर भी झोंके। इससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबक गए। मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस फोर्स और एसीपी अमरनाथ मौके पर पहुंचे। इससे पहले आरोपी मौके से भाग निकले। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आरोपियों का फायरिंग करते सीसीटीवी फुटेज वायरल हो चुका है। जेल से लौटने के बाद आरोपियों ने फिर से गुंडागर्दी शुरू कर दी है। एसीपी ने बताया, रमेश चंद्र तिवारी की तहरीर पर सज्जन निषाद, अन्ना यादव, अजय और आशीष के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, सेवन सीएलए समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। एसीपी ने बताया कि हमले में साहिल ठाकुर गैंग का भी हाथ होने का आरोप है। लेकिन साहिल के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। वह दूसरे मामले में फरार चल रहा है जल्द ही उसे भी अरेस्ट किया जाएगा। साहिल और हमला करने वाले गैंग पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *