August 29, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में महाराजपुर पुलिस ने कार शोरूम से चोरी की घटना का खुलासा करा ही था।और अब फिर से नगर में एक कार शोरूम में चोरी की घटना घट गई। नगर में अब शातिर चोरों ने रूमा स्थित हुंडई के शोरूम को निशाना बनाते हुए 9.20 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने सीसीटीवी जांच की तो सामने आया कि सिक्योरिटी गार्ड रात में जगकर शोरूम की सुरक्षा करता रहा और इसके बाद भी चोर आराम से लॉकर तोड़कर कैश चोरी कर ले गए। इससे पहले रूमा के ही टोयोटा और पनकी के किया कार शोरूम में चोरी की घटना हो चुकी है। महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि रूमा में हुंडई का कार शोरूम है। सुबह शोरूम के जनलर मैनेजर विजय तलरेजा की सूचना पर पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंचे। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो सामने आया कि शोरूम का सिक्योरिटी गार्ड देर रात शोरूम की सुरक्षा करते हुए टहल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ दो चोर आराम से भीतर दाखिल हुए और लॉकर तोड़कर लाखों का कैश समेट कर भाग निकले। लगातार दो शोरूमों में चोरी के बाद भी शोरूम में कैश रखा हुआ था। इस पर पुलिस ने मालिक और मैनेजर को एहतियात नहीं बरतने पर फटकार भी लगाई। जीएम विजय तलरेजा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक लॉकर में रखा 9.20 लाख रुपए चोरी हुआ है। महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि नगर के पनकी और रूमा दोनों शोरूम में चोरी करने वाले प्रतापगढ़ के शातिर चोरों रंजीत प्रजापति और श्यामू उर्फ राजेश मौर्या को तीन दिन पहले गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उनके पास से चोरी का 28 लाख बरामद भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *