संवाददाता।
कानपुर। नगर में जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बैठक कर बूथों के बदलावों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान आपत्तियां आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कर उनको निस्तारित कर दिया। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही वोटर लिस्ट बनाने के काम को तेज कर दिया गया है। डीएम सिविल लाइन और नवाबगंज क्षेत्रों में बीएलओ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर अपार्टमेंट, बहुमंजिला आवासीय इमारत और कॉलोनी के मतदाता छूट जाते हैं। इसलिए इन जगहों पर विशेष रूप से डोर टू डोर सर्वे कराकर मतदाता सूची को अपडेट कराया जाए। जिलाधिकारी की बैठक में अवगत कराया गया कि आठ अगस्त को मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का आलेख्य का प्रकाशन कराया जा चुका है। कुछ मतदेय स्थलों के संबंध में पुन: सुझाव मिले थे। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों को तत्काल जांच कराकर निस्तारित कर दिया। डीएम ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कर एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं और छूटी महिला के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं जाएं। 1 जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले नवीन मतदाताओं का डाटा अलग से बनाया जाए। सर्वे के दौरान नवीन मतदाताओं पर विशेष ध्यान रखना होगा। इस दौरान बीएलओ के कार्यों का औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए, ताकि वे हीलाहवाली न कर पाए।






