
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में जमीन को लेकर भाइयों मे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिससे गुस्साए भाइयों ने अपने एक भाई पर धारदार चापड़ से वार कर दिया। जिससे दूसरे भाई को लहूलुहान हालत में परिजन कानपुर देहात अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने प्रधान और चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव निवासी राहुल ने बताया की उनके पिता राजकिशोर का उनके चाचा प्रमोद, बलवान, दीपक व ग्राम प्रधान अशोक से जमीन पर कब्जे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। राहुल का आरोप है कि शनिवार देर शाम उसके पिता राजकिशोर का जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की गुस्साए भाइयों ने धारदार हथियार से भाई पर कई वार कर दिए। गुस्सा शांत होने पर भाई किसान को कानपुर देहात के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भाई किसान को छोड़कर भाग निकले। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्राम प्रधान अशोक समेत चाचा प्रमोद, दीपक, बलवान पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।