संवाददाता।
कानपुर। नगर में सामाजिक संस्था के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों के लिए कानून बनाया जाए। इस कानून के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। संस्था के द्वारा देश भर के 700 से ज्यादा जिलों में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन संस्था ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर को दिया। मंगलवार सुबह 11 बजे संस्था के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। संस्था लगातार पिछले 9 सालों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए कम कर रही है। मंगलवार को संस्था के द्वारा पूरे देश भर में 700 से ज्यादा जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की कि ऐसे लोग जो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, वह किसी भी समुदाय के हों, उनके लिए कानून बनाया जाए। तीसरा बच्चा पैदा किए जाने पर उस परिवार की सरकारी सुविधा समाप्त कर दी जाए। ऐसे लोगों को मतदान करने का अधिकार भी खत्म कर दिया जाए। चौथा बच्चा पैदा करने पर माता पिता को 10 साल की जेल की जाए। कमल वर्मा ने बताया की कुछ विशेष समुदाय के लोग जनसंख्या पर काबू नहीं कर रहे हैं। देश की प्रगति में जनसंख्या बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण किए जाने को लेकर कानून बनाए जाने की मांग की गई है।