July 1, 2025

संवाददाता।
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को  कानपुर में गीता मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं के लिए गीता के प्रथम अध्याय पर आधारित पोस्टर, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित का गई। इसमें छात्र–छात्राओं ने गीता के संदेशों पर आधारित पोस्टर और स्लोगन की प्रदर्शनी लगाई व गीता के प्रथम अध्याय के सार संदेश पर आधारित भाषण दिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने तीन प्रतिभागियों मनीष कुमार, भार्या त्रिपाठी एवं श्वेता को चयनित कर विश्वविद्यालय को इनका नाम भेजा गया। यह छात्र विश्वविद्यालय द्वारा गीता के सभी अध्यायों पर आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे। कार्यक्रम में सीएसजेएम विश्वविद्यालय प्रो. आरके द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गीता के संदेशों को देश और काल से परे बताते हुए भौतिक प्रगति व आध्यात्मिक उन्नति दोनों के लिए इसके प्रसार की जरूरत जताई। कार्यक्रम में पालीवाल डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ. उमेश पालीवाल ने गीता को भारतीय अध्यात्मिक-सांस्कृतिक परम्परा का प्रतिनिधि मानते हुए इसकी वर्तमान संदर्भों में व्याख्या की और नई पीढ़ी में इसके प्रति रुचि और समर्पण की आवश्यकता जताई। मुख्य वक्ता डॉ. शिव प्रकाश अग्निहोत्री ने गीता के श्लोकों के माध्यम से कृष्ण-अर्जुन संवाद की चर्चा की और व्यक्ति के अंदर के मोह व भ्रम के नाश में गीता को सदैव उपयोगी बताया। कार्यक्रम में बोलते हुए पं. कमलापति त्रिपाठी ने गीता को कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग का सुंदर समन्वय बताया और निष्काम कर्म की दार्शनिक व्याख्या की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा ने निवृत्ति व प्रवृत्ति दोनों दार्शनिक धाराओं का समन्वय करती गीता को मानव जाति की अमूल्य धरोहर माना और इसे व्यक्ति के दुःख व विषाद मुक्ति का ग्रंथ मानष। इसके अध्ययन और मनन पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गीता टुडेजा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व आयोजन समिति का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रत्युष वत्सला द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति की प्रो. नीलम बाजपेई, प्रो. प्रीति राठौर, प्रो. इंद्राणी दुबे, डॉ. अनुपम दुबे, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. गौतम हाल, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. महेंद्र वर्मा, डॉ. अनुज वर्मा, डॉ. शिव नारायण आदि उपस्थिति रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *