October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में गंगा में बाढ़ की चपेट में आने से दो युवक डूब गए। जबकि आठ दोस्त दोनों को डूबता देखकर गंगा से बाहर भाग खड़े हुए। जानकारी मिलते ही ग्वालटोली थाने की पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक गंगा में डूबने वाले दोनों युवकों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि विनायकपुर रावतपुर निवासी 10 दोस्त शाम को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्मशान घाट टेनरी वीआईपी रोड परमट के पास गंगा नहाने गए थे। इसमें राणा प्रताप नगर रावतपुर निवासी अनुराग तिवारी, शिवपुरी छपेड़ा पुलिया निवासी पुष्कर सिंह, अपूर्व मिश्रा, इंद्रपुरी शारदा नगर निवासी आयुष तिवारी, गीता नगर निवासी आशीष उर्फ लकी, तुलसी नगर काकादेव निवासी उमेश गुप्ता, गीता नगर निवासी सूरज, पंचवटी विनायपुर निवासी विक्की, नन्हे और जीत गंगा में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव और चपेट में आने से सूरज और विक्की डूब गए। जबकि अन्य को गोताखोरों और वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचा लिया। जबकि कुछ दोस्त खुद ही गंगा से बाहर भाग खड़े हुए। दो लोगों के डूबने की सूचना पर ग्वालटोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रात तक गोताखोर और स्टीमर की मदद से जल पुलिस तलाश में जुटी रही, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। दोनों युवकों के डूबने के बाद ग्वालटोली थाने की पुलिस लोकल गोताखोरों की मदद से दोनों लापता युवकों की तलाश में जुटी थी। विधायक ने पुलिस कमिश्नर से बात की और पीएसी और जल पुलिस का स्टीमर बुलवाने की मांग रखी। इसके बाद फौरन जल पुलिस पहुंची। अब सुबह से पीएसी के जवान भी दोनों की तलाश करेंगे। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि 16 से 18 साल के दस दोस्त गंगा नहाने पहुंचे थे। बाढ़ और तेज बहाव की चपेट में आने से दो दोस्त डूब गए। जबकि अन्य को गोताखोरों ने बचा लिया। दोनों की तलाश में गोताखोर और जल पुलिस को लगाया गया है। दोनों बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही सूरज के पिता राम बहादुर और विक्की के पिता रामनरेश समेत अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। रात तक घाट किनारे बैठे रहे और गोताखोरों से बच्चों की तलाश कराते रहे, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News