December 3, 2024

कानपुर।मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुयी। समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश रु0 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं के सतत अनुश्रवण के लिए जिलाधिकारियों को जनपदस्तर पर टॉस्कफोर्स तथा रु0 50 करोड़ एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं के अनुश्रवण के लिए उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या को टॉस्कफोर्स गठित करने के निर्देश दिए गए। परियोजनाओं के निर्माण में अन्य विभागों के कार्यों के कारण होने वाले विलम्ब का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिन परियोजनाओं का कारण धनावंटन न होने के कारण बाधित है, जिलाधिकारी उसे सूचीबद्ध करके धनांवटन के लिए शासन को प्रकरण सन्दर्भित करें।मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण समस्त सड़कों की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी रेण्डम आधार पर सड़कों का निरीक्षण करें। सी0एम0 डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचना का जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी समीक्षा करें। विभागवार अपलोड की जाने वाली योजनाओं का चिन्हित करके यह सुनिश्चित करें कि सम्बन्धित विभाग ससमय अपने पोर्टल पर सूचना अद्यावधिक करें। गुणवत्तायुक्त पशु प्रजनन के दृष्टिगत कृत्रिम गर्भाधान एक सरल व सशक्त माध्यम है। उच्च अनुवांशिक वीर्य के माध्यम से वृहद स्तर पर पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान करते हुये पशुपालको के पशुओं का नस्ल सुधार कर उनकी उत्पादकता में वृद्धि किया जाए। साथ ही निजी एवं राजकीय निराश्रित गौशालाओं में सरंक्षित पशुओं का शत-प्रतिशत बधियाकरण किया जाए।गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित लाभार्थियों की संख्या कम है, जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। समीक्षा करके यह भी देख लिया जाए कि कितने लाभार्थी पोर्टल पर ऐसे है जिनका कतिपय कारण कार्ड बनाया ही नहीं जा सकता है।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विकास समन्वय स्थापित करके कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को सुपोषित कराएं। सामुदायिक शौचालयों के क्रियाशिलता की जांच करा ली जाए तथा मॉडल शॉप के निर्माण में प्रगति सुनिश्चित की जाए। बेसिक शिक्षा के जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की शत-प्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल परिसर के बाहर कहीं भी गन्दगी एवं कूड़ा एकत्रित नहीं मिले। शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत पौधरोपण सुनिश्चित किया जाए, इसके साथ ही सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा वृक्षारोपण की शत-प्रतिशत जियोटैगिंग ससमय पूर्ण करायी जाये तथा प्रत्येक सप्ताह मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में आहूत वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्दिष्ट निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराए। जनपद में जिलाधिकारियों द्वारा समीक्षा कर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु कार्यदायी संस्था द्वारा रोड कटिंग की गयी है उनको समय सीमा के अन्तर्गत रिस्टोर कराया जाये।मैट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये की जहॉ-जहॉ पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है वहॉ पर सडकों में धूल-मिट्टी बाहर न आए ,इसके लिये साइट को कवर कर निर्माण कार्य कराया जाये तथा नियमित सडकों पर पानी का छिडकाव कराया जाये, जिससे पर्यावरण अनुकूल रहे और प्रदूषण की समस्या न उत्पन्न हो।बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0, जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन, जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी कन्नौज शुभरान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय, संयुक्त विकास आयुक्त एन0बी0 सविता, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *