October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की कमिश्नरी पुलिस ने जिले के दागी वकीलों, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों की एक सूची तैयार की है। सूची में 171 वकील, 90 पुलिस अधिकारी और 51 पत्रकार शामिल हैं। उनमें से प्रत्येक पर चार या उससे अधिक आपराधिक मामलों में आरोप दर्ज हैं। फिलहाल इन मामलों की गहन समीक्षा चल रही है और अगर आरोप गंभीर पाए गए तो कानून प्रवर्तन अधिकारियों की मदद से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सभी जोन के स्टेशन हाउस ऑफिसर को अपने-अपने क्षेत्र के दागी वकीलों, पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं  इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपने कार्यालय के भीतर एक एंटी-ब्लैकमेलिंग और भू-माफिया सेल के गठन की भी घोषणा की। बुधवार को सभी हितधारकों ने अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें इन व्यक्तियों के खिलाफ जमीन हड़पने, ब्लैकमेलिंग, अपहरण, हत्या, हमला और धमकी सहित विभिन्न आरोपों का खुलासा किया गया। चार या अधिक आरोपों वाले मामलों को गैंगस्टर-संबंधित कानूनों के तहत निपटाया जाएगा, और आग्नेयास्त्र लाइसेंस वाले व्यक्तियों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 171 वकीलों में से 71 के खिलाफ पूर्वी जीन के चकरी थाने में एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है। दक्षिणी क्षेत्र के 51 पत्रकारों में से 25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस कमिश्नर ने दर्ज एफआईआर की समीक्षा शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *