August 29, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आज कचहरी में बुलाई गई आमसभा की बैठक में चुनाव न कराने को लेकर विरोध में अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया है। कानपुर बार एसोसिएशन और एल्डर्स कमेटी के बीच चल रहा विवाद चरम पर आ गया है। बैठक के बीच ही मंच के ऊपर बार अध्यक्ष से माइक छीन लिया गया। वहीं कुछ अधिवक्ताओं ने हॉल में रखी कुर्सियां तक फेंक दी। हंगामा के बाद आमसभा की बैठक निरस्त कर दी गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अधिवक्ताओं ने भी बीच-बचाव कर माहौल का शांत कराया। बता दें कि तनाव को देखते हुए कानपुर कचहरी में फोर्स की तैनाती को बढ़ाया जा रहा है। एल्डर्स कमेटी ने सोमवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री को सस्पेंड कर दिया था। कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया बैठक में कहा गया कि दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों को 28 जून को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। दोनों को 30 जून को दिन में 12 बजे तक अपना स्पष्टीकरण देना था। अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। नई एल्डर्स कमेटी के गठन का भी प्रयास किया गया। पहली बार वापस हो गई थी निलंबन की कार्रवाई इससे पूर्व 7 जून को एल्डर्स कमेटी ने बार एसोसिएशन के बायलॉज का पालन न करने के आरोप में निवर्तमान अध्यक्ष व महामंत्री का निलंबन किया था। कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंडल ने दोनों पक्षों से बात कर चुनाव कराने की सहमति बनाकर निलंबन की कार्रवाई वापस करा दी थी। मामले में एल्डर्स कमेटी चेयरमैन धर्मवीर सिंह ने बताया कि कानपुर बार एसोसिएशन के नियमों के तहत दोनों निवर्तमान पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। नई कार्यकारिणी की पहली आमसभा में यह एजेंडा रखा जाएगा। नियमत नई कार्यकारिणी ही आमसभा में सदस्यता समाप्त करने की पुष्टि कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *