संवाददाता।
कानपुर। नगर को जाम और हादसे मुक्त बनाने के लिए कार्य किये जा रहे है,उसी दिशा में जाम और हादसे का बड़ा सबक बन चुके रमईपुर से कबरई मार्ग को फोरलेन किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित फोरलेन समानांतर हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा के कुल 96 गांवों से होकर गुजरेगा। एनएचएआई ने हाईवे निर्माण के लिए एलाइनमेंट रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। रिपोर्ट पर मुख्यालय की मुहर लगते ही गजट जारी किया जाएगा। कानपुर-सागर हाईवे पर हमीपुर, कबरई से बड़े पैमाने पर गिट्टी, मौरंग कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर आदि जिलों को भेजी जाती है। हर दिन हजारों की संख्या में डंफर और ट्रक गिट्टी, मौरंग लेकर जाते हैं। हाईवे पर हर दिन दो लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। कानपुर-सागर हाईवे टू लेन होने के कारण आए दिन दुर्घटना व जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है। 112 किमी. लंबे रमईपुर से कबरई फोरलेन समानांतर हाईवे बनने के बाद आमजन को जाम व दुर्घटनाओं की समस्याओं से मिलेगी। इसके साथ ही कानपुर से भोपाल जाने का रास्ता भी सुगम होगा। एनएचएआई ने कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा से गुजरने वाले हाईवे के लिए कुल 96 गांवों चिन्हित कर अलाइनमेंट रिपोर्ट सौंप दी है।एनएचएआई परियोजना निदेशक अमन रोहिला के मुताबिक पर्यावरण एनओसी के लिए पर्यावरण मंत्रालय को भी पत्र भेज दिया गया है। यह फोरलेन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पार कर कबरई तक बनेगा। इसमें कानपुर नगर के 51, फतेहपुर के 4, हमीरपुर के 26 और महोबा के 15 गांव शामिल हैं।