संवाददाता।
कानपुर। नगर मे एंटी करप्शन की टीम ने उपभोक्ता की शिकायत पर नौबस्ता स्थित केस्को सबस्टेशन में छापेमारी कर रिश्वतखोर जेई को रंगेहाथों धर दबोचा। टीम उसे नौबस्ता थाने ले गई जहां पूछताछ की गई। जेई ने घूस लेने के लिए सबस्टेशन में मौजूद कर्मचारी को ही एजेंट बना रखा था। आज भी उस एजेंट ने पैसे लिए, जैसे ही एजेंट ने जेई को नोट पकड़ाये, टीम ने जेई और एजेंट दोनों को धर दबोचा।साकेत नगर निवासी सुधीर द्विवेदी का प्रिंटिंग प्रेस है। उन्होंने बताया कि घर के पास ही उनका एक और मकान है जो बंद पड़ा है। एक अगस्त 2020 में उन्होंने आखिरी बिल यूनिट के आधार पर 291 रुपए दिया था। उसके बाद से घर पर आरडीएफ पर बिल आने लगा। उन्होंने किदवई नगर के ब्लाक स्थित सब स्टेशन पर अधिकारी से मीटर की रीडिंग आधार पर बिल भेजने का प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन उसके बाद फिर उनके घर अगस्त 2021 को 5353 रुपए का बिल आ गया सितंबर 2021 में केस्को कर्मचारी ने 5612 रुपए का बकाया बिल देकर मीटर कर्मचारी बिजली के खंभे से केबिल काट कर ले गए। इसके बाद उन्होंने केस्को के अवर अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर पीडी यानी परमानेंट डिस्कनेक्शन के लिए दिया। आरोप है कि कई चक्कर लगाने के बाद केस्को के अवर अभियंता एके मिश्रा ने उनसे पूरा बिल खत्म करने करने के लिए 20 हजार की मांग की। घूस न देने पर 15 जून 2023 को डाक से भेजकर 55205 रुपये का भुगतान करने को कहा गया। इस पर सुधीर ने जेई के खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत की। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक के कहने पर वह अवर अभियंता को 20 हजार रुपये देने को तैयार हुए। एडवांस के तौर पर 5 हजार रुपए लेकर शुक्रवार को पहुंचे थे। टीम ने सभी नोटों पर केमिकल लगा रखा था। सब स्टेशन पर पहुंचने पर जेई में अपने एक कर्मचारी के हाथों रुपए लिए और कर्मचारी ने जैसे ही सुधीर से रुपए लेकर उन्हें दिए। टीम ने उसे पकड़ लिया। नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि टीम के अधिकारी जेई से पूछताछ कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।