November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में फजलगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में शोरूम में खड़ीं 48 स्कूटी व बाइक जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरा शोरूम धू-धूकर जलने लगा। सूचना पर मालिक और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। आग से करीब 80 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।गोविंद नगर के रहने वाले अनमोल गुलाटी का फजलगंज स्थित फायर स्टेशन के पास फ्यूचर इलेक्ट्रिक राइड नाम से शोरूम है। यह हैदराबाद की कंपनी है। जिसमें इलेक्ट्रिक से चलने वाले दोपहिया वाहन स्कूटी और बाइक बेचे जाते हैं। देर रात 1:30 बजे के करीब शोरूम में तेज धुआं निकलता दिखाई दिया। पड़ोस की फैक्ट्री में काम करने वाले ने फोन पर अनमोल और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया था। तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा और एफएसओ परमानंद पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी चंद मिनट में ही शोरूम में खड़ी बाइकें जलकर खाक हो गईं। अनमोल ने बताया कि शोरूम में खड़े 43 नए और 5 सर्विस के लिए आए वाहन जल गए जिनमें से एक वाहन पालको ड्राई क्लीनर का जिसकी पुष्टि कर ली गई है बाकी के चार वाहन किसके है ये जानकारी करके सभी के नुकसान की भरपाई करी जायेगी। बाइक और शोरूम जलने से एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान मालिक ने बताया है। आग की सूचना मिलने पर सबसे पहले मालिक अनमोल गुलाटी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने खुद पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *