संवाददाता।
कानपुर। नगर में बहुप्रतीक्षित दिल्ली की 189 सीटर नई फ्लाइट ने आज उड़ान भरी। इंडिगो की शुरू हो रही नई सेवा को चालू करने का एलान कानपुर आए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए टर्मिनल के उद्घाटन मौके पर कर दिया था। एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि कानपुर से पहले 232 सीटर फ्लाइट दिल्ली को प्रस्तावित की गई थी पर दिल्ली एयरपोर्ट से स्लॉट न मिलने की वजह से 189 सीटर फ्लाइट ही शुरू करनी पड़ रही है। 189 सीटर फ्लाइट में कानपुर से जाने वाले 93 यात्रियों ने बुकिंग करा रखी है। इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक शनिवार से शुरू होने वाली इंडिगो की नई फ्लाइट का स्लॉट सुबह के समय करने का प्रयास तो जारी है ही, साथ ही बड़ी यानी कि 232 सीटर फ्लाइट शुरू करने की अभी भी पैरोकारी की जा रही है। विश्वास है कि अक्तूबर के शेड्यूल में इसकी हरी झंडी मिल जाएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक कानपुर से दिल्ली फ्लाइट की लंबे समय से डिमांड चल रही थी। स्पाइस जेट की फ्लाइट अग्रिम फैसले तक बंद हो गई थी।