नगर निगम और पीडब्लूडी की लापरवाही उजागर।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के साथ व्यापारियों ने सड़क के गड्ढों को श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने निराला नगर में टूटी सड़क को श्रद्धांजलि देते हुए उस पे अगरबत्ती और फूल चढ़ाकर नगर निगम और पीडब्लूडी की कमियों को उजागर किया। व्यापारियों ने आओ करवाएं तुम्हें नरक की सैर, टूटेगी गाड़ी, दर्द करेगा पैर जैसे नारे भी लगाए। टूटी सड़क ने तोड़ा व्यापार, प्रशासन मत करो ये अत्यचार जैसे स्लोगर लिखीं तख्तियों के साथ सरकार को जगाने का प्रयास किया। सपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टूटी सड़कें या खूनी सड़कों से पूरा कानपुर त्रस्त है। कानपुर के व्यापारी वर्ग तो विशेषकर इस समस्या से सबसे ज़्यादा परेशान हैं। बारिश की शुरुआत में ही कानपुर की सड़कों का हाल नरक सा हो गया है। कानपुर दक्षिण समेत फजलगंज, ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, यशोदा नगर, नौबस्ता समेत पूरे कानपुर की स्थिति दयनीय है। टूटी सड़कों की वजह से व्यापार में दिक्कतें आ रही हैं। जब कोई वीआईपी आता है, तो केवल उनके प्रस्तावित रूट चमका दिये जाते हैं, वो भी हम सब के टैक्स के पैसे से। टूटी सड़क से जान का खतरा तो है ही पर साथ में वाहन को भी नुकसान पहुंचता है। व्यापारियों को आए दिन वाहन बनवाई का खर्चा इन टूटी सड़कों की वजह से आता है। रात में तो यह सड़क खूनी सड़क हो जाती हैं। जबकी व्यापारी सबसे ज़्यादा टैक्स देता है। तब भी उसको सही रोड तक नहीं मिल रही। सरकार ने स्मार्ट सिटी का वादा करके गड्ढा सिटी दे दिया। व्यापारी प्रदीप तिवारी ने कहा की अब सब का धैर्य जवाब दे गया है। रोज़ 30 से 40 लोग गिरते हैं। कई बार विभागों को शिकायत कर चुके हैं पर कानों में जूं नहीं रेंगती। सड़क में बने गड्डे और उन पर चलने वाले ओवरलोड ट्रकों से व्यापारियों की सांसें अटकी रहती हैं। क्योंकि कब और कहां डंपर या ट्रक या किसी पर पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। साकिफ कुरैशी ने कहा कि सरकार यातायात के कड़े नियम ला रही है, लेकिन बेहतर सड़क के लिए कोई नियम क्यों नहीं बना रही। इस प्रदर्शन में अभिमन्यु गुप्ता, प्रदीप तिवारी, साकिफ कुरैशी, काले खान, ऋषि अग्रवाल, मोहन गुप्ता, महेश सिंह व सरफराज अहमद मौजूद रहे।