संवाददाता।
कानपुर। इस वर्ष छात्र छात्राओं ने आईटीआई में प्रवेश लेने में बहुत कम रुचि दिखाई है। आईटीआई में आवेदन करने की अंतिम तिथि प्रदेश सरकार द्वारा 3 जुलाई रखी गयी थी। लेकिन सीट न भर पाने के कारण अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी गई है। कई ट्रेडों की सीटें खाली रह गई हैं। इस कारण से तिथि को आगे बढ़ाया गया है। रिक्त सीटों के अनुरूप आवेदन न मिलना उच्चाधिकारियों ने चिंता भी व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश में निजी आईटीआई में संस्थानों में छात्र-छात्राएं कम रुचि दिखा रहे हैं। इसके कारण आईटीआई संस्थान वाले खाली बैठे हैं। बताते चलें कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में आईटीआई की 4 लाख सीटें थी, मगर अभी तक मात्र 16000 लोगों ने ही आवेदन किया है, जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 3 जुलाई है। यानी कि इस वर्ष लगभग 96 प्रतिशत सीटें खाली रहेंगी। व्यवसायिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक राहुल देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 2905 निजी आईटीआई संस्थान है। इनमें 409468 सीटें हैं। यहां पर कुल 51 तरह के ट्रेडों में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें छात्र-छात्राएं प्रवेश लेकर अपना भविष्य बना सकते हैं। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो गई थी, लेकिन इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने इसमें बहुत कम रुचि दिखाई है। लगभग 1 माह के अंदर मात्र 16000 लोगों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 305 राजकीय आईटीआई हैं। इनमें 120967 सीटें हैं। अभी तक इसमें करीब 80% से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिए हैं। इन संस्थानों में लगभग 70 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। माना जा रहा है कि निजी आईआईटी में प्लेसमेंट मिलने की संभावना कम रहती है। इसके कारण छात्र छात्राएं राजकीय आईटीआई संस्थानों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बहुत से युवा ऐसे हैं, जिन्होंने निजी आईटीआई से सर्टिफिकेट प्राप्त किया है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। निजी आईआईटी संस्थानों की फीस लगभग 20000 रुपये के आसपास आती है, लेकिन राजकीय आईआईटी संस्थानों में मात्र 480 रुपये फीस देनी पड़ती है। इसके अलावा कोई भी फीस जमा नहीं होती है। इस कारण छात्र-छात्राएं निजी संस्थानों की तरफ कम रुक करते हैं। आईटीआई पांडु नगर के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि छात्र एससीवीटीयूपी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर जिले में छह राजकीय आईटीआई हैं। आईटीआई पांडुनगर, महिला आईटीआई विश्व बैंक और लाल बंगला (पांडु नगर परिसर ), कल्याणपुर, बिल्हौर और घाटमपुर में संचालित हैं। शिवराजपुर स्थित आईटीआई में रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने से वहां ट्रेड संचालन नहीं हो पाएगा। अगले सत्र से यहां प्रशिक्षण कार्य शुरू हो सकेगा। वर्तमान सत्र में 32 ट्रेड की 2950 सीटों के लिए पात्र आवेदक को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। चरणवार मेरिट सूची जारी होने के बाद शेष सीटों पर आन स्पाट कोटे से प्रवेश होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय 450 रुपये और 300 रुपये काशन मनी के रूप में जमा करनी होती है। कोर्स खत्म होने के बाद 300 रुपये की जमा राशि प्रशिक्षु को वापस कर दी जाएगी।