October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आईआईटी का 56वां दीक्षांत समारोह तीन जुलाई दिन सोमवार को होगा। कार्यक्रम में मुख्य अति​थि के तौर पर इंफोसिस चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरो पर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन के कोप्पिलिल करेंगे। इस बार समारोह में कुल 2127 छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। इसके लिए सभी छात्रों को सूचित भी किया जा चुका है। शैक्ष​​णिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और निदेशक स्वर्ण पदक सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार और पदक प्रदान किए जाएंगे। वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, एन. चंद्रशेखरन और मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को मानद उपाधि मिलेगी। दीक्षांत में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक सीएसई विभाग से फरजान आदिल बायरामजी को दिया जाएगा। निदेशक स्वर्ण पदक सीएसई विभाग से अनन्या गुप्ता, निदेशक स्वर्ण पदक बीएसबीई विभाग से लक्ष्य रस्तोगी को दिया जाएगा। एमएसई विभाग से नंदिता गुप्ता को रतन स्वरूप मेमोरियल पुरस्कार और ईई विभाग से विनीत वी को डॉ. शंकर दयाल शर्मा पदक दिया गया। इस वर्ष कुल 2127 छात्र छात्राओं को उपा​धि मिलेगी। इनमें से 236 छात्र-छात्राएं पीएचडी के है। 15 छात्र छात्राएं एमटेक-पीएचडी (संयुक्त डिग्री) से हैं। 483 छात्र एमटेक के हैं। 739 बीटेक से हैं। 21 एमबीए से हैं, 16 छात्र हैं एमडीएस से, 51 एमएस (रिसर्च द्वारा), 40 पीजीपीईएक्स-वीएलएफएम से, 1 आईआईटी (डीआईआईटी) के डिप्लोमा से, 151 एमएससी (2 वर्षीय पाठ्यक्रम) से, 18 डबल मेजर से, 125 डुअल डिग्री से, 14 एमएस-पीडी (डुअल डिग्री का एमएस भाग) से, 149 बीएस से और 68 ईमास्टर्स डिग्री प्रोग्राम से हैं। आईआईटी कानपुर के प्रशासन ने छात्रों के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। इसमें उन्हें क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर समारोह में आना होगा। वहीं, छात्राओं के लिए क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद चूड़ीदार या लेगिंग पहनना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News