November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की रेलबाजार पुलिस ने डीजे संचालक की हत्या करने वाले तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब अमृतसर के मोहकमपुर में डीजे संचालक की हत्या करके हत्यारोपी कंप्यूट में छिपे थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है। शूटर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सीधे कानपुर पहुंचे थे और यहां के अलग-अलग होटलों में छिपे थे। जानकारी मिलने के बाद रेलबाजार पुलिस ने दबोच लिया। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि बीती 29 जुलाई को व्यापारिक रंजिश के कारण पंजाब के अमृतसर स्थित मोहकमपुरा में डीजे संचालक साहिल (23 वर्ष) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पांच गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। इसके बाद से हत्यारोपी फरार हो गए और पंजाब पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी थीं। इसी बीच रेलबाजार पुलिस को भनक लगी कि हत्यारोपी कानपुर के एक होटल में छिपे हैं। रेलबाजार पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीन हत्यारोपियों को सीओडी पुल के पास से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों की पहचान कमल कुमार, सागर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई। पुलतिस ने इत्याकांड में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया। जबकि चौथा हत्यारोपी अभी फरार है। अब पंजाब पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लेकर जाएगी। मृतक के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उसका सब कुछ उजड़ गया है। साहिल उसका इकलौता बेटा था। उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि गोली मारने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की थी। तीन आरोपी अरेस्ट होने के बाद उन्होंने चौथे आरोपी को भी अरेस्ट करने के लिए मांग की है। सुनील कुमार का कहना है कि जब तक आरोपी फरार है, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *