September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। एलएलबी ऑनर्स का कोर्स अब छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय में भी कराया जाएगा। यह कोर्स 3 साल का होगा। अटल बिहारी बाजपेई लीगल स्टडीज के डायरेक्टर डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2023-24 में इस कोर्स की शुरुआत की गई है। इसमें छात्र-छात्राएं आवेदन करके लॉ क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। इससे पहले यहां पर बीएलएलबी ऑनर्स, बीबीए एलएलबी ऑनर्स, एलएलएम का कोर्स चल रहा था। यह कोर्स 3 साल का है। एक साल की फीस 17 हजार रुपये रखी गई है। यहां पर खास बात यह है कि विद्यार्थियों के लिए पर्सनल लाइब्रेरी भी है, जिसमें लॉ से संबंधित हर एक किताब मौजूद है। उन्हें किताबों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। डॉ. शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस कोर्स में बिजनेस, क्रिमिनल, कॉन्स्टिट्यूशन तीन विषय होंगे, जिसमें से किसी एक विषय में आपको विशेषज्ञ बनना होगा। आखिरी सेमेस्टर में आप किसी एक विषय का चयन करके उसकी जानकारी हासिल करेंगे। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि यहां पर छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी फैकल्टी की सुविधा है। आपको बताते चलें कि बीएचयू प्रयागराज, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईटी खड़कपुर की फैकेल्टी यहां पर बच्चों को कानून के दांव पेच सिखाएगी। जून माह में ही बार काउंसिल ऑफ नई दिल्ली की टीम ने विभाग का परीक्षण किया था। इसकी संबद्धता बार काउंसिल ऑफ नई दिल्ली की ओर से ही दी गई है। अभी तक 10 लोगों ने प्रवेश भी ले लिया है। अटल बिहारी बाजपेई लीगल स्टडीज विभाग में बीएलएलबी ऑनर्स में 60 सीटें हैं, जिसकी फीस 60 हजार रुपए है। बीबीए एलएलबी ऑनर्स में 60 सीटें हैं। इसमें 70 हजार रुपए फीस है। एलएलएम कोर्स में 60 सीटें हैं और इसकी फीस कोई 54 हजार रुपए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *