संवाददाता।
कानपुर। नगर में डीएम विशाख जी ने राइट टू एजूकेशन के तहत एडमिशन न देने वाले स्कूलों को जमकर फटकार लगाई है। कई बार निर्देशों के बाद भी स्कूल आरटीई के तहत एडमिशन देने में आनाकानी करते हैं। डीएम ने स्कूल मैनेजमेंट के साथ बैठक कर 5 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान 24 ऐसे स्कूल पाए गए जिनके द्वारा लाटरी के माध्यम से आवंटित बच्चों का प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। समीक्षा के दौरान केडीएमए वर्ल्ड स्कूल के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे और आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति भी नहीं मिली। इस पर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और एडीएम न्यायिक को स्कूल की मान्यता रद करने की कार्रवाई करने के लिए कहा। -पिनैकल नेशनल स्कूल द्वारा तीन लॉटरी के माध्यम से आवंटित 15 छात्रों में से अभी तक मात्र 8 छात्रों के ही प्रवेश दिया गया। बच्चों के प्रवेश में संतोषजनक स्थिति न होने के चलते स्कूल की मान्यता रद करने के निर्देश डीएम ने दिए। द गैंजेस वर्ल्ड स्कूल, हरजिंदर नगर द्वारा भी एडमिशन देने में लापरवाही बरती गई। डीएम ने इस स्कूल की मान्यता को भी रद करने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बच्चों को एडमिशन रोका नहीं जाएगा। एडीएम न्यायिक को नोडल अधिकारी बनाया गया। बैठक में एनएल्के पब्लिक स्कूल, विष्णुपुरी के मैनेजमेंट द्वारा डीएम को जानकारी दी गई कि उनको आवंटित 15 छात्र-छात्राओं में से 4 बच्चों का एडमिशन कराया गया। बाकी 11 छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हैं। डीएम ने मौके पर अभिभावकों से बात करने के निर्देश दिए। अभिभावकों से बात करने के दौरान 8 अभिभावक एडमिशन के लिए राजी थे। प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, कल्याणपुर को आवंटित 20 छात्र-छात्राओं में से मात्र 3 छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्कूल द्वारा लिया गया है। बातचीत करने पर 13 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रवेश की इच्छा जताई है। डीएम ने दोनों ही स्कूलों को नोटिस जारी किया है।