November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा कानपुर के सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा छूटने के बाद केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को लेकर अलग-अलग बात कही। किसी ने कहा मैथ के सवालों ने परेशान किया तो किसी को रीजनिंग के सवाल कठिन लगे। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी बताया कि करंट अफेयर को लेकर काफी पढ़ाई की थी लेकिन उसके सवाल बहुत कम पूछे गए। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आए अन्नू शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन नहीं था, लेकिन मैथ के कई सवाल ऐसे थे जो काफी कठिन थे और उसमें समय भी काफी लग रहा था। मैथ के कुछ सवालों को हल करने में समय काफी लग गया। इसलिए कुछ सवाल भी छूट गए। रीजनिंग और करंट अफेयर के सवाल अच्छे आए थे, जितना जो कुछ पढ़कर आया था, उसी में सब सवाल पूछे गए थे। इसलिए प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन नहीं था। बिहार के पटना के अंकित तिवारी ने कहा कि रीजनिंग काफी कठिन थी, क्योंकि उसमें करंट अफेयर काफी कम पूछे गए थे। अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर की चीज बहुत होती है। उस पर मैंने ज्यादा फोकस किया था, लेकिन यहां पर जब प्रश्न पत्र सामने आया तो उसमें करंट अफेयर बहुत कम थी।रीजनिंग के सवाल काफी कठिन थे। उनको पढ़ने और समझने में थोड़ा समय लग रहा था। माइनस मार्किंग होने के कारण हर सवाल को पढ़कर ही उसमें उत्तर देना सही लग रहा था। जल्दबाजी करने में दिक्कत हो सकती थी। कानपुर में कुल 110 केंद्रों में पुलिस भर्ती परिक्षा संपन्न कराई गई। एक पाली में 56001 अभ्यार्थी परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी की सघन तलाशी ली गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *