संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा के राज्यमंत्री के नाम पर एक केमिकल व्यापारी से 51 लाख रुपए की ठगी हो गई। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राज्यमंत्री अजीत पाल ने ठगी करने वाले का पक्ष लेते हुए अपने घर बुलाकर धमकाया और पैसे नहीं मांगने का दबाव बनाया। व्यापारी ने अल्पसंख्यक आयोग और पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है। अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। फजलगंज दिलबाग रोज गार्डन के रहने वाले केमिकल कारोबारी हरजीत सिंह ने बताया कि वह केमिकल कारोबारी हैं। उनका काकादेव में रहने वाले पीयूष सिंह चौहान से कारोबार के सिलसिले में लेनदेन चलता था, लेकिन पीयूष सिंह ने 20 लाख रुपए नगद और करीब 31 लाख रुपए का माल ले रखा था। रुपए मांगने पर पीयूष ने काकादेव में रहने वाले राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी अजीत पाल ने अपने घर पर बुलाया और धमकी देते हुए कहा कि अगर रुपए के लिए दबाव बनाया या फिर कहीं शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। इससे सहमें व्यापारी हरजीत सिंह ने मंत्री अजीत पाल और धोखाधड़ी करने वाले पीयूष सिंह चौहान के खिलाफ अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से भी मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। काकादेव थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। केमिकल व्यापारी हरजीत सिंह से 51 लाख रुपए की ठगी का अल्पसंख्यक आयोग ने भी संज्ञान लिया है। इसके साथ ही मामले में जांच का आदेश दिया है। अल्पसंख्यक आयोग की जांच के दायरे में राज्यमंत्री अजीत पाल भी आए हैं। अल्पसंख्यक आयोग ने मामले में 19 फरवरी तक जांच करके रिपोर्ट तलब की है।