November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बुजुर्ग को कुत्तों ने दौड़कर गिरा दिया और फिर उनके पैर पैर काट लिया। दरअसल बुजुर्ग बेसहारा है।सड़क पर रहकर अपना जीवन व्यतीत करता है। मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है । इलाकाई लोगों ने जैसे ही बुजुर्ग को देखा तो दौड़कर कुत्तों को भगाया। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह कॉलोनी की है। बुधवार को दोपहर के वक्त एक बुजुर्ग जो बेसरा और बीमार है । 70 वर्षीय रामखेलावन ईदगाह स्थित लाल कॉलोनी के पास से निकल रहे थे। तभी तीन से चार आवारा कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। जैसे ही कुछ लोगों ने देखा कि रामखेलावन को कुत्तों ने जमीन पर गिरा दिया है,तो बचने के लिए कुछ लोग दौड़ पड़े। लेकिन तब तक रामखेलावन को कुत्तों ने पैर पर काटकर लहुलुहान करते हुए घायल कर दिया। जैसे तैसे रामखेलावन को उठाकर बैठाया गया और इलाज के लिए मोहल्ले वालों के साथ भेज दिया गया। रामखेलावन बोल पाने में  असमर्थ थे, जैसे तैसे उन्होंने बताया की सड़क किनारे रहकर वह जीवन यापन करते हैं। शाह आलम में खाना बनाकर कुछ पैसे कमा लेते हैं। मूल रूप से उन्नाव के शेखपुर में रहते  थे। लेकिन उन्हें घर से निकाल दिया गया था इसलिए वह कानपुर आ गए थे। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ।कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें आवारा कुत्ते आमतौर पर बुजुर्ग और बच्चों को निशाना बनाते हैं। बीते दिनों ही 9 साल के मासूम को बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 से 6 आवारा कुत्तों ने दौड़कर सड़क पर गिरकर हमला कर दिया था। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम से शिकायत भी की थी। लोगो ने हंगामा किया था लेकिन आवारा कुत्तों को पकड़ने वाला दस्ता शहर के किसी भी इलाके में नहीं नजर आता है । प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र ने बताया कि बुजुर्ग को कुत्तों ने दौड़ा कर गिरा दिया था और काटने लगे। जैसे ही मैंने देखा दौड़कर कुत्तों को भगाया। पास में ही रहने वाली पूनम वर्मा ने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग जमीन पर गिरा लोग दौड़ पड़े और वहां भीड़ लग गई। इलाके के लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *