लाखों रुपये से ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम स्क्रीन लगेगी।
संवाददाता।
कानपुर। नगर के झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों को अब बसों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की तरह उन्हें बसों के आने-जाने का समय और उनकी वास्तविक स्थिति का पता बस अड्डे पर लग जाएगा। यहां लाखों रुपये से ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित स्क्रीन लगाने का फैसला किया गया है । कंपनी की ओर से रूट जगह चिह्नित कर ली गई है। एक-दो दिन में काम शुरू होने की संभावना है। स्क्रीन के इस सिस्टम को बसों में लगने वाले जीपीएस से जोड़ा जाएगा। इससे बसों की लोकेशन स्क्रीन पर अपडेट होती रहेगी। झकरकटी में बने अड्डे से प्रदेश के कई शहरों के लिए बसें मिलती हैं। हर दिन 1150 से 1200 बसें आती और जाती हैं। यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। सबसे पहले बस अड्डे पर बड़ी स्क्रीन लगने जा रही है, जिससे यात्रियों को दूर से ही बसों के बारे में जानकारी मिल सके। आरएम का कार्यभार देख रहे संतोष के मुताबिक कुछ दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। स्क्रीन सिस्टम लगाया जाएगा। यह धीरे-धीरे हर बसों में लगेगा। जीपीएस को बस अड्डे पर लगने वाले सिस्टम से जोड़ा जाएगा। यह सूचना रूट के आधार पर मिलेगी। स्क्रीन पर सूचना कुछ-कुछ सेकेंड के बाद प्रदर्शित होंगे ।