November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज समेत 7 शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते हल्की ठंड फिर लौट आई है। वहीं चित्रकूट में ओले गिरे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 25 जिलों में बारिश और 11 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 फरवरी यानी अगले 2 दिन तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसके बाद मार्च तक गर्मी की शुरुआत हो सकती है। इससे पहले यूपी में 6 फरवरी तक अलग-अलग शहरों में बारिश हुई थी। तब उसके चलते ठंड बढ़ी थी। लखनऊ में सोमवार देर रात अचानक मौसम बदल गया। रात करीब 1 से 2 बजे के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। यह दौर करीब 2 घंटे तक जारी रहा। राजधानी में सुबह के मौसम में बारिश का असर दिखा। सुबह से ठंडी हवाएं चल रहीं थीं। वाराणसी में भी तड़के आंधी, गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। हवा 60-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। सबसे ज्यादा बारिश चंदौली, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में हो रही है। बारिश सुबह साढ़े 5 बजे से हो रही है। इसके अलावा, प्रयागराज में भी सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। यहां तेज हवाएं चल रहीं हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है। लेकिन, इसकी तपिश ज्यादा नहीं होगी। अभी एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश में 24 घंटे में अयोध्या 6°C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड हुआ। कन्नौज में तापमान 6.4°C दर्ज किया गया। बहराइच सबसे गर्म रहा, यहां 26.8°C अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। अनुमान है कि मंगलवार दोपहर को धूप निकल सकती है, लेकिन सर्द हवाओं से ज्यादा राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है। अमेठी, आजमगढ़, बलिया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशाम्बी, महोबा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतरविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी, कानपुर नगर, ललितपुर में बादल छाए हैं। आज यहां बारिश होने का पूर्वानुमान दिया गया है। बांदा, चंदौली, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रयागराज, संतरविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी में ओले गिर सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 5 दिन हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। मंगलवार यानि आज ओला के साथ बारिश के आसार हैं। 15 फरवरी तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसका केंद्र पूर्वांचल और बुंदेलखंड के शहर हैं। तेज हवा के झोंके बंद हो गए हैं। हवा कभी उत्तर पश्चिमी तो कभी उत्तर पूर्वी बनी हुई है। इससे सर्दी का अहसास बना हुआ है। अब धूप तेज रही और हवा कमजोर पड़ रही है। इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। यूपी के 75 जिलों का औसतन तापमान 1.2°C बढ़ चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून सीजन में इस बार अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। इसकी वजह अल नीनो है। प्रशांत महासागर के गर्म होने से अल नीनो कमजोर होना शुरू हो गया है। अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने की संभावना है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, जून-जुलाई तक ला-नीना विकसित होने की अच्छी संभावना है। अगर इस साल अल नीनो, ईएनएसओ स्थितियों में बदल गया, तो भी इस साल का मानसून पिछले साल से बेहतर रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *