December 26, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में खूंखार कुत्तों ने एक मासूम बच्चे को दौड़ाकर सिर से लेकर पांव तक कई जगह काट लिया। आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते को पालने वाली महिला का विरोध किया तो वह भिड़ गई। इलाके में जमकर हंगामा हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लोगों ने बर्रा थाने और नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी आवारा कुत्ते को पकड़ने नगर निगम का दस्ता नहीं पहुंचा। बर्रा-2 के दुर्गा पूजा पार्क मोहल्ले में रहने वाले उमेश कुमार ने बताया,”बीते शनिवार को उनका बेटा मोहल्ले में ही स्थित मंदिर जा रहा था। इस दौरान इलाके के आवारा कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। बच्चा भागते हुए जमीन में गिर पड़ा तो कुत्तों ने सिर से लेकर पैर तक पांच से छह जगह काट लिया। बच्चे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब कुत्ता वहां से भागा और बच्चा सुरक्षित हुआ। घटना के बाद सोमवार को मोहल्ले के लोगों ने देखा तो कुत्ते की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अब इसी सीसीटीवी के साथ नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है। आक्रोशित परिवार और मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुत्ता अब तक इलाके के 12 से 15 लोगों को काट चुका है। इसके बाद भी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला आवारा कुत्तों को सुबह शाम खाना देकर पालती है। विरोध करने पर महिला मोहल्ले के लोगों से भिड गई। इलाके के लोगों ने पुलिस और नगर निगम में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। कुत्ते की दहशत के चलते बच्चों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर निगम में कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुत्ते को दस्ता पकड़ने नहीं आया। खूंखार कुत्ते के भय से मोहल्ले के लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। पूरे मोहल्ले के लोगों में दहशत है। बच्चों ने घर के बाहर और पार्क में खेलना बंद कर दिया है। इलाके के लोगों ने बताया कि जल्द ही एकजुट होकर नगर निगम का घेराव करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *